गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी
भारत विकास परिषद की नयी शाखा भारत विकास परिषद, मौनी बाबा का अधिष्ठापन और दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन
गाजीपुर। गाजीपुर भारत विकास परिषद की नई शाखा भारत विकास परिषद मौनी बाबा के नाम से संचालित किया गया है जिसके अध्यक्ष सुजीत कुमार है। आपको बता दें कि यह शाखा दीन हीन वंचितों वह समाज के समर सत्ता का वातावरण सतत निरंतर हमारे देश की राष्ट्रहितकारी अराजनैतिक पारिवारिक संगठन भारत विकास परिषद जो कि परम पूज्य मां भारती के सच्चे वह ओजस्वी सपूत पूजनीय स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों व प्रेरणा से ओतप्रोत संस्था भारत विकास परिषद मौनी बाबा का पंच संतों में एक संत जी ने मां गंगा के द्वारा अपने हाथों से परम पूज्य संत मोनी बाबा को आशीर्वाद स्वरूप मां गंगा ने खड़ाऊ भेंट किया था वैसे अपने क्षेत्र के परम पूज्य देव तुल्य संत मौनी बाबा के नाम पर भारत विकास परिषद मौनी बाबा शाखा का गठन होना व उनके द्वारा क्षेत्र गांव व नगर में जनमानस के लिए संपर्क इस शाखा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है आप को बता दें कि 7 मई शाम 5:00 बजे राधिका पैलेस चौचकपुर रोड नंदगंज में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें शाखा के सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य आकर अपने पद को ग्रहण करेंगे और अपने दायित्व को समझेंगे तदुपरांत आगे का कार्य भी उनको सौंपा जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता श्री ब्रह्मानंद पेशवानी,मुख्य अतिथि डॉक्टर गजाधर प्रसाद शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल ,
प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जयसवाल, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव प्रमोद राम त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति होगी युक्त जानकारी भारत विकास परिषद मोनी बाबा के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार ने दी है