साफ सफाई न होने से नाराज़ दिखे ईओ,अतिक्रमण पर बोले..नही हटा अतिक्रमण तो बुल्डोजर चलेगा

स्थानीय समाचार

अभय चन्द्र गुप्ता

सरायमीर आजमगढ़
नगरपंचायत सरायमीर के ईओ०ओमप्रकाश बडे़बाबू सुबाष यादव सफाई नायक भास्कर व अन्य स्टाफ के साथ सोमवार को मेन रोड सहित अन्य नालियो की साफ सफाई का जायजा लिया। जो़या बैकर्स के पास नालियों मे पलास्टिक व कचरा भर जाने को लेकर ईओ०काफी नराज़ दिखे।और कर्मचारियों से कहा नालियों में कचरा गिराने वालों पहले चेतावनी दीजिये उसके बाद भी नही मान रहे है तो अधिक जुर्माना ठोकिऐ।

अभी एक सप्ताह के अन्दर ही यह नालियां पूर्णरूप सफाई कराई गयी थी ताकि बरसात से पहले पानी की निकासी में ब्यवधान न उतपन्न हो।जिन लोगो ने नालियो पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हेंं भी हटाने की चेतावनी दी अगर हिदायत के बाद भी अतिक्रमण नही हटा तो बुल्डोजर चलेगा।और जुर्माना भी लगेगा।