निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता : जिलाधिकारी

स्थानीय समाचार

लोकसभागार में कार्यक्रम आयोजित कर अवर अभियंताओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018 में सम्मिलित अवर अभियंता (सिविल) सामान्य चयन परीक्षा-2018 के आधार पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जनपद बाराबंकी में चयनित अभ्यर्थियों को विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों अनिल कुमार सोनी, सत्यम कौशिक, सचिन वर्मा, दिनेश पटेल, दुर्गेश कुमार वर्मा, रवि कुमार यादव, राजीव कुमार पाल, एवं कु० किरन चौहान, को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र विवरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

चयनित अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पदेन दायित्वों का निर्वाहन करने के साथ उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार से प्रदेश सरकार द्वारा पूरी निष्पक्षता के साथ आप लोगों का चयन किया गया है ठीक उसी प्रकार पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए जनता की सेवा करें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, विभागीय अधिकारी राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, भीष्म यादव, के०के० वर्मा, के०पी० सिंह, प्रमोद कुमार, आशुतोष पाल, सचिन यादव, राजेश यादव, अनिल कुमार वर्मा एवं विनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर दो बसों की टक्कर: एक दर्जन से अधिक यात्री घायल