संवाददाता- मोहम्मद अंसार खान के साथ मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
जिला सेवायोजन अधिकारी एम०आर० प्रजापति ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रा०औ०प्र० संस्थान, एवं कौशल विकाश मिशन मऊ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से दिनांक 21.10.2023 को प्रातः 10:30 रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ के परिसर में किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की महामाया विकास गार्मेन्टस, गोल्डमाइन्स इण्डिया प्रा०लि०, ब्राइट फ्यूचर एण्ड हर्बल्स प्रा०लि० तथा विदेश में हेल्पर, क्लिीनर, सिक्योरिटी गार्ड, ए०सी० टेक्निशियन इलेक्ट्रीशियन, आटोमोटीव आदि पदों पर NSDC (नेशनल स्किल डेवेलपमेन्ट कार्पोरेशन) द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 30 दिन की निःशुल्क प्रशिक्षण राजकीय आई०टी०आई० करौंदी वाराणसी में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त योग्य अभ्यर्थियों को मुफ्त वीजा एवं मुफ्त एयर टिकट देकर विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा । उक्त कम्पनियों द्वारा अपनी रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी। रोजगार मेले में जनपद के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण वेरोजगार पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।