विद्युत विभाग ने चलाया विशेष वसूली अभियान

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), शुक्रवार को उपजिलाधिकारी पवन कुमार व तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में रामनगर कस्बे में विद्युत विभाग व तहसील रामनगर की संयुक्त टीम के द्वारा विशेष वसूली अभियान चलाया गया।

जिसमें विद्युत के बड़े बकायेदारों से हजारों रुपए की धनराशि जमा कराई गई तथा बकाया जमा न करने पर श्याम लाल सोनी, गिरीश सोनी, आसमा बानो, तुफैल अहमद, शहनाज आदि के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।

इस संयुक्त टीम में अवर अभियंता अनुराग वर्मा, संग्रह अमीन पवन कुमार ओझा, संग्रह अमीन श्रवण शर्मा, संग्रह अनुसेवक विनोद कुमार वर्मा, संग्रह अनुसेवक त्रिलोकी सिंह, विद्युत विभाग के टीजीटू विनय कुमार, लाइनमैन नवाब हुसैन, लाइनमैन कमलेश कुमार, लाइनमैन रामदेव यादव, लाइनमैन हिमांशु तिवारी, लाइनमैंन दिनेश कुमार, लाइन मैंन मनोज कुमार, लाइनमैन मोहम्मद वहाब, मीटर रीडर महेश शुक्ला, प्रवीन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।