बिजली विभाग ने चलाया रात्रि कालीन बिजली चेकिंग अभियान.तीन पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानियां (गाज़ीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कस्बा बाजार में चलाया गया रात्रि कालीन बिजली चेकिंग अभियान। बता दें की क्षेत्र में हो रहे बिजली चोरी व ओवरलोड की समस्या को देखते हुए विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीओ विजय कुमार यादव व जेई इंद्रजीत पटेल के द्वारा पुलिस बल के साथ रात्रि कालीन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग के अचानक बिजली चेकिंग अभियान से नगरवासियों में खलबली मच गई। इस दौरान चोरी से बिजली चलाने वाले लोग तार हटाते हुए नजर आए जिन्हें विभाग द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया और कार्रवाई में जुट गई। विजली विभाग की इस कार्रवाई में 3 लोगों पर एफआईआर और एक उपभोक्ता का घरेलू से कमर्शियल कनेक्शन में परिवर्तित किया गया। अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि बकायेदार जल्द से जल्द अपना बिजली बिल जमा कर दें। मीटर से पहले बाईपास कनेक्शन से बिजली न चलाये अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।