संवाददाता नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र बदोसरांय के अंतर्गत मरकामऊ रोड पर एक बुजुर्ग साइकिल से बदोसरांय की ओर जा रहा था तभी वह बुजुर्ग ई- रिक्शा से टकराकर बीच रोड पर गिर गया। वहीं पीछे से रामनगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बुजुर्ग को कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बदोसरांय पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की पहचान अवध राम यादव पुत्र सुंदर लाल यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी टिकुरी थाना बदोसरांय के रूप में बताई जा रही है।