एकनाथ शिंदे पूरी तरह निभा रहे बाला साहेब ठाकरे के विरासत की जिम्मेदारी: सिंधिया

Breaking

ग्वालियर: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की विरासत की जिम्मेदारी पूरी तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे निभा रहे हैं और जनता उनके साथ है। निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को वास्तविक शिवसेना घोषित करने के दो दिन बाद सिंधिया का यह बयान आया है।

आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित किया। सिंधिया ने ग्वालियर में रविवार रात को मीडिया से बात करते हुए कहा, बाला साहेब ठाकरे की विरासत की जिम्मेदारी पूरी तरह एकनाथ शिंदे निभा रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता का शिवसेना-भाजपा सरकार को पूरा समर्थन है। यह सरकार महाराष्ट्र के तीव्र विकास में जुट गई है। डबल इंजन वाली सरकार (महाराष्ट्र की शिंदे सरकार एवं केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार) महाराष्ट्र का विकास फिर से करने में लग गई है। सिंधिया ने मध्यप्रदेश की नयी आबकारी नीति से सहमति जताते हुए कहा कि जितना हो सके, शराब को सीमित करना चाहिए, जिससे लोगों के मानसिक विकार दूर हो सकें। उन्होंने कहा, शराब एक ऐसी बीमारी है, जो व्यक्ति को पूरी तरह नष्ट कर देती है और इसीलिए जरूरत है कि आज इसके उपयोग को सीमित किया जाए। इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब नीति को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह प्रदेश की महिलाओं सहित प्रदेश के सभी लोगों के हित में लिया गया है।