बाराबंकी: हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हुई एलयूसीसी के निदेशकों के खिलाफ दर्ज करीब डेढ़ दर्जन मुकदमाें को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरार चल रहे उत्तम सिंह राजपूत और माया सिंह की संपत्तियों का ब्यौरा तलब किया है। पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका व अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिखकर इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर देने के लिए कहा है। वहीं, न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद पुलिस लुक सी के घोटालेबाजों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी तय करेगी। ताकि अपराध से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कराया जा सके।
एलयूसीसी कंपनी का मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में छिपा है। जबकि जिले में कंपनी का काम काज संभालने वाले उत्तम सिंह राजपूत और माया सिंह फरार चल रहे हैं।अब तक निवेशकों द्वारा इस मामले में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। आर्थिक अपराध होने के कारण ईडी ने बाराबंकी के मामले की जांच भी शुरू कर दी है। जिले में कंपनी की कर्ताधर्ता रहे मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मूल निवासी उत्तम सिंह राजपूत और उनकी पत्नी माया पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। बाराबंकी शहर में स्थित उत्तम के अस्पताल, लखनऊ स्थित मकान व अन्य संपत्तियों के बारे में पूरा ब्यौरा ईडी ने मांगा है। इतना ही नहीं जल्द ही ईडी जिले में पहुंचकर इस मामले में जेल भेजे गए एजेंट और निवेशकों से भी बातचीत करेगी।
PCS बनने का था सपना हिस्से आई मौत, गलत ट्रेन में चढ़ना बना काल