ईस्टर फैक्ट्री द्वारा आज सी एस आर फंड से नगर पालिका को लगभग 20 लख रुपए की लागत की टाटा कंपनी की दो कूड़ा गाड़ी भेंट.. 

Breaking स्थानीय समाचार

उत्तराखंड:

ईस्टर फैक्ट्री द्वारा आज सी एस आर फंड से नगर पालिका को लगभग 20 लख रुपए की लागत की टाटा कंपनी की दो छोटा हाथी कूड़ा गाड़ी भेंट..

 

संवाददाता=ईश्वर सिंह

 

ऊधम सिंह नगर के खटीमा में ईस्टर इंडस्ट्रीज द्वारा सी एस आर फंड से नगर पालिका को लगभग 20 लख रुपए की लागत के टाटा कंपनी की दो छोटा हाथी कूड़ा गाड़ी भेंट की गई ईस्टर फैक्ट्री के प्लांट हेड राजेंद्र सिंह गौड़ ने सफाई गाड़ी की चाबी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को सौंपी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फैक्ट्री हमेशा खटीमा के विकास में अपना योगदान देते आई है और समय-समय पर सी एस आर फंड द्वारा खटीमा के विकास के लिए अपनी तरफ से हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है नगर पालिका को प्राप्त दो कूड़ा गाड़ी खटीमा को स्वच्छ बनाने में ईस्टर फैक्ट्री द्वारा एक छोटा सा प्रयास मात्र ही है आने वाले समय में ईस्टर फैक्ट्री खटीमा नगर पालिका को अन्य सहायता भी उपलब्ध कराएगी इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि खटीमा में स्थापित ईस्टर कॉरपोरेशन लिमिटेड हमेशा से ही खटीमा के विकास में अपने छोटे बेटे प्रयासों से सहयोग करती आई है समय समय पर स्वस्थ, सफाई शिक्षा के क्षेत्र में किसी न किसी माध्यम से अपना योगदान देती रही है और नगर पालिका परिषद खटीमा उम्मीद करती है कि इसी प्रकार फैक्ट्री खटीमा नगर पालिका को स्वच्छ बनाने में एवं खटीमा नगर पालिका को उत्तराखंड राज्य की नंबर एक नगर पालिका बनाने में पसहयोग करती रहेगी इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा एच आर ईस्टर पुनीत मिश्रा नितिन कमलाकर राजेंद्र नेगी सभासद नफीस शरीफ विश्वनाथ जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना एचआर ईस्टर सुनील गुप्ता शुभम पटवा विजय वाल्मीकि खुशबुद्दीन खान आदि उपस्थित थे