मुहर्रम जुलूस के दौरान भाजपाइयों ने किया सिपाहियों पर हमला, छह पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
दरियाबाद में मंगलवार को मुहर्रम जुलूस की भीड़ को देखते हुए बाइक सवार युवकों को सिपाहियों ने रोका तो वे पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए भिड़ गए और हमला कर दिया। बाइक सवार युवक भाजपाई बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल को देख आरोपित मौके से भाग गए। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर तीन नामजद सहित तीन अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है।
आपको बता दे कि दरियाबाद थाने में तैनात सिपाही रामनिहाल राणा और दयानंद की नौ अगस्त को मुहर्रम जुलूस के चलते मथुरानगर नहर के पास डयूटी लगी थी। जुलूस के दृष्टिगत मार्ग परिवर्तित किया गया था। वाहनों को नहर की सड़क के रास्ते कुशफर होकर निकाला जा रहा था। शाम करीब छह बजे दो मोटरसाइकिल सवार छह युवक वहां पहुंचे जो भीड़ की ओर जाने लगे। सिपाही रामनिहाल व दयानंद ने रोका तो आरोपित अभद्रता करने लगे।
दयानंद ने थाने पर सूचना देने के लिए मोबाइल निकाला तो उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिससे उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। एक बाइक युवक भाजपाई बताए जा रहे हैं, जिन्होंने सिपाहियों से हाथापाई भी की और जातिसूचक गालियां दीं। देर रात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की जानकारी में मामला आने के बाद दयानंद की तहरीर ली गई।तहरीर के आधार पर दरियाबाद कस्बे के रितेश, अभय शुक्ला और पिपरौली गांव के लवलेश पंडित सहित तीन अज्ञात पर संयुक्त रूप से पूरे इरादे के साथ सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, धमकी देना और एससी-एसटी एक्ट आदि की धार में मुकदमा लिखा है।
पुलिस आरोपितों के घरों पर दबिश दे रही है, लेकिन सभी भागे हुए हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है और आरोपितों की तलाश चल रही है। आरोपित घर छोड़कर भागे हुए हैं। वारदात में शामिल अज्ञात तीन अन्य लोगाें की भी पहचान की जा रही है।