गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान डीएम व सांसद अफजाल अंसारी के बीच कहा सुनी

Breaking BUSINESS CAREER/JOBS धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया, इस बीच मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और जिलाधिकारी से नोकझोंक हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में साफ़ सुन सकते हैं, कि अफजाल अंसारी और डीएम आर्यका अखौरी के बीच कहासुनी हो रही है, ये बहस सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया में अनुमति से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर हुई है,

 

हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

दरअसल मुख्तार अंसारी के जनाजे को कब्रिस्तान में ले जाते समय समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी थी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी. इस पर गाजीपुर के SP ओमवीर सिंह ने कहा कि, अब काफी लोग वापस लौट गए हैं और बाकी लोग धीरे-धीरे जा रहे हैं. जिन लोगों ने हुड़दंग करने का प्रयास किया है उनकी वीडियोग्राफी कर ली गई है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जिनके द्वारा आचार-संहिता का उल्लंघन करके किसी तरह की नारेबाजी की गई है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए