मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एस आई राकेश चौरसिया अपने हमरहियो के साथ अवैध रिवाल्वर के साथ दबोचा।

CRIME

प्रतापगढ़।

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻*

पत्रकार अतुल कुमार यादव

 

 

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एस आई राकेश चौरसिया अपने हमरहियो के साथ अवैध रिवाल्वर के साथ दबोचा।

 

देल्हूपुर थाना क्षेत्र के पूरे अजमेर शाह रेलवे क्रॉसिंग के पास से युवक को किया गिरफ्तार।

 

 

तलाशी लेने पर युवक के पास से बरामद हुआ नाजायज रिवाल्वर 38 बोर और एक जिंदा कारतूस 38 बोर किया बरामद।

 

 

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन देल्हुपुर थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही गुड वर्क

 

 

अभियुक्त से पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत पुलिस ने भेजा जेल,

 

 

गिरफ्तार हुए अभियुक्त मो शोएब पुत्र मो इदरीश कोतवाली मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत परशुराम का है निवासी।

 

 

पुलिस टीम में एस आई राकेश चौरसिया, एस आई कैलाश यादव के साथ कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल मुकेश पटेल रहे मौजूद।

 

 

National Khabar 9

 

*9415860759*