पुलिस की तत्परता से युवक को मिला उसका गिरा मोबाइल

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सिटी पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय की तत्परता से युवक को खोया मोबाइल मिल गया। मंगलवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के दरहरा निवासी तुफैल पुत्र मोहम्मद वसीम बाराबंकी घंटाघर में समान खरीदने आया था। समान खरीदते समय उसका मोबाइल गिर गया। जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने आस पास लोगो से जानकारी करते हुए मोबाइल बरामद कर तुफैल को सुपुर्द किया। चौकी प्रभारी के इस कार्य की वहां उपस्थित लोगो ने सराहना की।