राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: जनपद बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट मण्डल अयोध्या आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच हेतु शनिवार को सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिसबल दिलावलपुर चौकी के साथ ग्राम सरोहा पो0 अशरफपुर थाना असन्द्रा तहसील राम सनेही घाट में दो बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की गयी।
जिन्हें राममगन पुत्र बिरजू यादव निवासी पूरे मुरली पो0 पटरंगा फैजाबाद एवं मनोज कुमार दुबे पुत्र भल्लर दुबे निवासी ग्राम व पो0 बेलपुर तहसील राम सनेही घाट बाराबंकी द्वारा संचालित किये जा रहे थे। मौके पर राममगन द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर से लगभग 33000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये।
साथ ही मनोज कुमार दुबे द्वारा संचालित किये जा रहे मडिकल स्टोर से 81000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। परिक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।
बदमाश से पुलिस की मुठभेड़: 20 हजार रुपये के इनामिया सहित दो अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार