मकर संक्रांति पर करे ये 4 उपाय, दिलाएंगे सुख-समृद्धि, होगा धन लाभ

Breaking REGIONAL

हर साल जब सूर्य, मकर राशि में गोचर करते हैं तो मकर संक्रांति आती है. इस साल 15 जनवरी को यह त्योहार मनाया जा रहा है. 15 जनवरी को सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस राशि में सूर्य ग्रह मजबूत होता है उस राशि के जातकों को जीवन में बड़ी सफलताएं मिलती हैं. ज्योतिष शास्त्र में मकर संक्रांति के दिन सूर्य की उपासना करने के विशेष तरीके बताए गए हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से मकर संक्रांति के दिन कौन से चार उपाय करने से सूर्य को प्रसन्न किया जा सकता है, जिससे आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए.

पिता की सेवा
सूर्य देव को ऊर्जा, आत्मा और पिता का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य मजबूत करने का सबसे अच्छा उपाय है अपने पिता की निस्वार्थ भाव से सेवा. अगर आप अपने पिता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं तो आपको सफलता मिल सकती है. मकर संक्रांति के दिन पिता का आशीर्वाद लें और उन्हें कोई विशेष गिफ्ट भी दें.

आर्थिक तंगी का उपाय
जिन लोगों को आर्थिक समस्या हैं उन लोगों को भी सूर्य की उपासना करनी चाहिए. आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की प्रतिमा अपने धर पर लेकर आएं. पूजा-पाठ के बाद उसे अपने घर की पूर्व दिशा में लगा दें और रोज उठकर प्रणाम करें.

सूर्य को अर्घ्य
ज्योतिषियों के अनुसार, हर दिन स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. मकर संक्रांति के दिन से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि भगवान सूर्य को लाल फूल और कुमकुम भी अर्पित करें.

दान देने की परंपरा
मकर संक्रांति पर दान देने की भी परंपरा है. मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के बाद किसी नदी में काले तिल को बहाएं. जल में काला तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. काले तिल, लाल वस्त्र, गुड़ का दान करें. यह उपाय आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं.