स्व. रामसेवक पार्क में लौटी रौनक: डीएम की पहल से बदली तस्वीर
बच्चों के लिए लगे झूले और हरियाली का सौंदर्य
उपेक्षा से उठकर उम्मीद की मिसाल बना सत्यप्रेमी नगर का यह पार्क
बाराबंकी: कभी उपेक्षा और अव्यवस्थाओं का शिकार रहा सत्यप्रेमी नगर स्थित स्वर्गीय रामसेवक पार्क अब एक नई पहचान के साथ सामने आ रहा है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की सख्ती और संवेदनशीलता ने इस बदहाल पार्क की किस्मत बदल दी है। अब यह पार्क बच्चों की किलकारियों और हरियाली की खुशबू से महक रहा है। कुछ समय पहले तक इस पार्क की स्थिति जर्जर और बदहाल थी। घास की जगह झाड़ियां, रोशनी की जगह अंधेरा और बच्चों के खेलने का कोई इंतजाम नहीं था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी स्वयं निरीक्षण के लिए पहुंचे और उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला को पार्क के सुंदरीकरण और जनसुविधाओं के विकास का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई त्वरित कार्यवाही
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और पार्क में झाड़ियों को काटकर उनकी जगह आकर्षक और समतल घास उगाई गई है। पार्क में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे अब यह शाम के समय भी सुरक्षित और सुंदर नजर आता है। सबसे खास बात यह है कि बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्लाइड और अन्य मनोरंजन साधनों की स्थापना कर दी गई है, जिससे अब यह पार्क बच्चों की पहली पसंद बन चुका है।
जनता में खुशी की लहर
स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों बाद यह पार्क जी उठा है। यह न सिर्फ बच्चों के खेलने के लिए, बल्कि बुजुर्गों और युवाओं के लिए भी एक बेहतर सैरगाह के रूप में तैयार हुआ है।