46 साल से बंद मिले मंदिर में डीएम-एसपी ने लगवाया तिलक मंदिर में जाकर मत्था टेका

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

संभल। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खग्गू सराय में बीते 46 वर्ष से बंद पड़े मंदिर का ताला खोले जाने के बाद रविवार को भाजपा नेताओं के अलावा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मंदिर में जाकर मत्था टेका। वहीं, शहर काजी मरगूब नौशाही ने कहा कि संभल में बंद मिला मंदिर इस बात की मिसाल है कि मुसलमान दूसरे धर्म में कितनी आस्था रखते हैं. मंदिर में रविवार दोपहर तक भजन कीर्तन का दौर चला, लेकिन पूरे दिन दर्शन के श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का क्रम जारी रहा। शाम को मंदिर में आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया।
मुसलमानों को बदनाम करना ठीक नहीं: काजी
शहर काजी मरगूब नौशाही ने कहा कि संभल में बंद मिला मंदिर इस बात की मिसाल है कि मुसलमान दूसरे धर्म में कितनी आस्था रखते हैं। लगभग 46 साल बाद भी मंदिर की एक ईंट को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। दान पत्र के पैसे भी ज्यों के त्यों आज भी मौजूद हैं, जबकि मंदिर को लेकर मुसलमानों के खिलाफ गलत अफवाह फैलाई जा रही है। मुसलमानों ने तो अब तक मंदिर की हिफाजत की है। नौशाही ने कहा कि वास्तविक दोषी तो वह लोग हैं, जिन्होंने अपने स्वार्थ की खातिर मंदिर की परवाह नहीं की। मकान व जायदाद बेचकर चले गए लोगों ने लौटकर नहीं देखा। उनको मंदिर आने से पूजा करने से किसी ने नहीं रोका था। मंदिर का रास्ता तो आज भी खुला था। मुसलमानों को बदनाम करना ठीक नहीं।
हनुमान जी की मूर्ति पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चोला
गौरतलब है कि शनिवार को शहर में दीपा सराय से सटे मुहल्ला खग्गू सराय में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जानकारी मिली कि पास में ही एक मंदिर कई दशकों से बंद पड़ा है। मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने मंदिर के ताले खुलवाए और जानकारी की तो पता लगा कि यह मंदिर शहर में 1978 में हुए दंगे के बाद से बंद पड़ा है।स्वयं एएसपी श्रीश चंद्र एवं सीओ अनुज चौधरी ने मंदिर में साफ सफाई की, जिसमें पुराने सिक्के व दानपात्र भी मिला। रात में हनुमान जी की मूर्ति पर श्रद्धालुओं ने चोला चढ़ाया और भगवान की आरती कर प्रसाद बांटा।दोपहर बाद भाजपा नेता समेत उनके कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और वहां शिवलिंग के समक्ष मत्था टेका। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नाई भी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने मंदिर में जाकर तिलक लगवाया और मत्था टेक कर भगवान से अमन शांति के लिए प्रार्थना की।