गांव का कोई भी नवजात और गर्भवती महिला टीकाकरण और जांच से वंचित न रहे- डीएम

स्थानीय समाचार

जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्र का किया निरीक्षण

बाराबंकी: जनपद में संचालित टीकाकरण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, भागीदारी और उपलब्धता का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी0एच0सी0) जहांगीराबाद एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुहीउद्दीनपुर में आयोजित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम व सीएचओ से संवाद किया और टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नवजात बच्चों को लगाए जा रहे टीकों, गर्भवती महिलाओं की एएनसी (ANC) जांचों, एब्डोमिनल चेकअप सहित सभी अनिवार्य परीक्षणों की स्थिति की जानकारी ली।

ग्रामीण सहभागिता पर विशेष बल

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव का कोई भी नवजात शिशु या गर्भवती महिला टीकाकरण व जांच से वंचित न रहे। इसके लिए लोगों को ड्यू लिस्ट के अनुसार बुलावा पर्ची देकर टीकाकरण स्थल पर आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों, कोटेदारों की मदद से समुदाय में जागरूकता फैलाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्र में मौजूद आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ए0एन0एम0 और सी0एच0ओ0 द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका के कारण ही स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का भी किया अवलोकन

सी0एच0सी0 जहांगीराबाद में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गन्ना की फसल में ड्रिप सिंचाई के लाभ पर कार्यशाला