बाराबंकी: ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत “स्वीप” कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर भी हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया और “मतदान करे बाराबंकी” लिख कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करी। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों व रंगोली बनाने वाली छात्राओ ने भी हस्ताक्षर किया। इसके बाद ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक हो सकें और मतदान के प्रति उनमें उत्साह पैदा हो। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रमों का आयोजन जनपद की सभी तहसील मुख्यालयों के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा और उद्योग इकाई एवं संस्थानों आदि में भी मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।