नगर क्षेत्र व ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाए: डीएम

स्थानीय समाचार

पशुपालन विभाग की अनुश्रवण मूलयांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न
बाराबंकी: पशुपालन विभाग की जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिले में बने गौशालाओं की स्थित में सुधार के लिये विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। पशुओं के लिये हरे चारे की व्यवस्था, व उनके रहने के लिये पर्याप्त शेड, पानी, भूसे आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर क्षेत्र व ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान गौशालाओं के संचालन के लिये एन जी ओ आदि के विषय में भी चर्चा की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी और जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित