तहसील मुख्यालय के चार बड़े बाबुओं को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने किया सम्मानित

स्थानीय समाचार

जौनपुर से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट

प्रशस्ति पत्र पाए इन कर्मचारियों को केराकत तहसील के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा एवं जनता द्वारा कोटि कोटि बधाई दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

केराकत जौनपुर। रविवार को दिन में 2:00 बजे जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सभागार में केराकत तहसील मुख्यालय पर तैनात दिलीप अग्रहरि माल अहलमद उप जिलाधिकारी केराकत,पंकज यादव पेशकार उपजिलाधिकारी केराकत, स्टेनो बाबू संतोष दयाल उपजिलाधिकारी केराकत,मालबाबू सुनील प्रजापति उपजिलाधिकारी केराकत को रविवार को दिन में 2:00 बजे जिलाधिकारी के मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील मुख्यालय पर दो साल में किए गए उत्कृष्ट एवं ईमानदारी व लगन से किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस प्रशस्ति पत्र को पाकर केराकत तहसील के चारों कर्मचारी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और उन लोगों का कहना है कि हम लोग केराकत तहसील मुख्यालय में हर समय ढंग ईमानदारी और लगन से जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्या का समाधान के लिए तत्पर रहेंगे और जिलाधिकारी द्वारा दिया गया यह सम्मान हम लोगों के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है इस अवसर पर जिलाधिकारी सभागार में जौनपुर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा,मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश के साथ-साथ जिला एवं तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।