जिलाधिकारी ने किया काशीराम कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तथा कंपोजिट विद्यालय कुरौली का निरीक्षण

स्थानीय समाचार

बाराबंकीः जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विकासखण्ड बंकी के अन्तर्गत काशीराम कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम का औचक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या जानी तथा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका के अनुपस्थित रहने पर बताया गया कि सम्बन्धित कर्मचारी का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अवकाश पर है। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास गंदगी होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी के आसपास तत्काल साफ सफाई का कार्य कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय कुरौली में विद्यालय में उपस्थित बच्चों की उपस्थिति कम होने का कारण पूछा अध्यापकों द्वारा बताया गया की दुर्गा जागरण होने के कारण संख्या कम है। अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया, जिसमें मौके पर सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। उन्होंने मिड डे मील तालिका का भी अवलोकन किया। कक्षा में उपस्थित छात्राओं से घटाने के सवाल के बारे में पूछा, छात्रा द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। कक्षा में ही उपस्थित दूसरी छात्रा से आकृति के अक्षर की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के कैंपस के अंदर लगे हैंडपंप से पानी बाहर जाने के बजाय वह कैंपस में ही जमा हो रहा था, जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि पानी बाहर निकलने का इंतजाम किया जाए, जिससे गंदगी दूर हो सके साथ ही उन्होंने विद्यालय के शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए। विद्यालय की बाउण्ड्री के पास लगे कूड़े के ढेर पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल कूड़े के ढेर को साफ कराया जाए। दशहरा बाग स्थित वेस्ट वाटर प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट राघवेन्द्र मिश्रा

ब्लॉक प्रमुख तथा खंड विकास अधिकारी आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सक्रिय सहयोग करें : डीएम