ज़िला प्रशासन व स्थनीय पुलिस दिख रही मौन बिना नंबर प्लेट चल रहे स्कूलों व गैस बाटला सप्लाई वाहन

स्थानीय समाचार

संवाददाता : अभय गुप्ता
सरायमीर आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में चलने वाले प्राईवेट स्कूलों के वाहनों,व गैस एजेंसियों के गैस बाटला सप्लाई करने वाले वाहनों पर न तो नम्बर पलेट ही है और इन वाहनों दशा भी काफी दयनीय हैँ। अगर ऐसे वाहन से कोई दुर्घटना होती है और भाग जाने के बाद किस नम्बर वाहन पर शिकायत होगी। ऐसा लग रहा है ज़िला प्रशासन व स्थनीय पुलिस की आंख उस समय खुलेगी जब कोई बड़ी घटना घटित होगी।इतना ही नही ऐसे कुछ वाहनो के ड़्राइवरों के पास लाइसेंस भी नही है। ऐसे चलने वाले वाहन लोगों में चर्चा का विषय बने हुऐ हैँ।स्थानीय पुलिस त़ो चेकिंग तो करती दिखती जरूर है मगर ऐसे बिना नम्बर पलेट व धोखादायक वाहनों के प्रति आंखे क्यो है ? सवाल के घेरे मे है। सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।शासन व प्रशासन की उड़ रही खिल्लियां। परिवहन कार्यालय आज़मगढ़ के अफसरान भी आंखे मूंदे हुऐ हैं ।ऐसे वाहनो के संचलकों के प्रति लग रहा है विभाग का मौन समर्थन प्राप्त है।जब संवाददाता ने रूपनराय चौथरी परिवहन अधिकारी(परिवर्तन)आजमगढ़ के मोबाइल पर बात कर ऐसे वाहनो के प्रति विभाग क्या कर्यवाही करेगा।तो किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया।