जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक, लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराएं न्यायिक अधिकारी : जिला जज

स्थानीय समाचार

 

बाराबंकी: बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडियेशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में दिनांक 01 जुलाई से दिनांक 30 सितंबर तक संचालित राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान के सफलता हेतु प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के सभागार में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संवर्ग के न्यायिक अधिकाारियों के साथ विचार-विमर्श बैठक आहूत की गयी।


इस बैठक में प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संवर्ग के न्यायिक अधिकाारियों को बताया गया कि उक्त अभियान में ऐसे वाद जो सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित हो सकते है उनको ज्यादा से ज्यादा संदर्भित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराया सुनिश्चित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा वादों का मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण किया जा सके। उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराया जाना है। इस राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले एवं अन्य उपयुक्त आपराधिक/दीवानी लंबित मामलों को आमजनमानस इस विशेष अभियान में अपने वादों को निस्तारित करा सकते है।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी को निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार संदर्भित किये गये मामलों की सूचना का प्रभावी तामीला सुनिश्चित कराये एवं इस हेतु तहसील प्रशासन एवं पुलिस की सहायता लें। उक्त अभियान का आमजनमानस के मध्य प्रचार प्रसार हेतु भी निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में विनय कुमार सिंह ए0डी0जे0 प्रथम, वीना नरायन विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, नीतीश कुमार राय ए0डी0जे0, राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, प्रण विजय सिंह ए0डी0जे0, असद अहमद हासमी ए0डी0जे, सुबाष चन्द्र तिवारी ए0डी0जे0, परशु राम ए0डी0जे0, ज्ञान प्रकाश शुक्ल ए0डीे0जे0, श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अंजनी कुमार सिंह ए0डी0जे0 उपस्थित रहे।

 

आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने नाव से नदी पार कर जंगल में दी दबिश, अवैध शराब बरामद