संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित फूल 70 प्रार्थना पत्र दिए गए। मात्र चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। इस दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का आरोप लगाकर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और पूरी परीक्षा फिर से कराने के संबंध में उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सोपा। अभ्यर्थियों के हंगामा को देखते हुए उन्हें तहसील के मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया। नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनकी मांग को ऊपर पहुंचाने का आश्वासन दिया। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मुहम्मदाबाद गोहाना गोहना तहसील में उपस्थित हुए और उन्होंने लोगों की फरियाद सुना। सबसे अधिक शिकायत पैमाइश, अवैध कब्जा, नाली ,सड़क, खड़ंजा आदि पर अतिक्रमण को लेकर दिया गया। रानीपुर ब्लाक के बड़ार निवासी राम अवध ने पैमाइश के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि महीनो से तहसील का चक्कर लगाने के बाद भी उनके चक की पैमाइश नहीं की जा रही है। इसी प्रकार चकबरबोझी निवासी रमाकांत ने अवैध कब्जा की शिकायत किया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।