गाजीपुर
National खबर 9:संवाददाता विशाल सिंह सैदपुर
दिव्यांगों के कल्याण के लिए दिव्यांग संगठन ने खोला जिला कार्यालय: सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फीता काट कर किया उद्घाटन
गाजीपुर ।जिले के सर्व समाज विकास मंच जन कल्याण दिव्यांग सेवा समिति का जिला कार्यालय सैदपुर मेन रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने भव्य उद्घाटन और समारोह के साथ खोला गया। इस कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी सैदपुर श्री रामेश्वर सुधाकर सब्रबनाड और दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम, प्रबंधक रामविजय चौहान डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का पूजन अर्चन के बाद फीता काट कर किया। दिव्यांग संगठन के पदाधिकारीयों ने अतिथियों को मोमेंटो पुष्पांजलि अर्पित का सम्मानित किया। इसमें मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वरम सुधाकर सब्रबनाड ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पढ़ाई लिखाई की जीवन भी में भी मेरा एक दोस्त दिव्यांग था। दिव्यांग की तकलीफों को मैं अच्छी तरह महसूस करता हूं। और उनकी हर समस्याओं को दूर करने का कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की जों समस्या होगी बेझिझक कहेगे। प्रबंधक रामविजय चौहान ने कहा कि दिव्यांगों की समस्या दूर करने के लिए जरा कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिव्यांगों को आवास देने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन सक्षम अधिकारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। दिव्यांगों की समस्या जो भी अधिकारी कर्मचारी नहीं सुनेगा इसके लिए लखनऊ से दिल्ली तक समस्याओं को उजागर कर निजात पाने की दिव्यांग संगठन कार्य करेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बृजमोहन वर्मा, सैदपुर एस एच ओ योगेंद्र सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रबंधक, वाराणसी जिला अध्यक्ष मों.इरशाद, किशन सोनी, जयप्रकाश सेठ, प्रदेश सचिव हृदय नारायण सिंह, सुरेश कुमार, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।