अमांपुर में खाटू श्याम की भक्ति में झूमे भक्त जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

अमापुर कासगंज
संवाददाता : प्रवीन गोस्वामी
अमांपुर कस्बा के कालेज रोड स्थित श्री बांके बिहारी गेस्टहाउस में हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा का जागरण आयोजित किया गया। देर रात तक भक्तगण बाबा के भजनों पर झूमते रहे। श्याम बाबा का फूलों से दरबार सजाया गया । विधि-विधान से पूजन-अर्चना के साथ खाटू श्याम का जागरण शुरू हुआ । कलाकार अभिजित सक्सैना ने हनुमान जी की आराधना और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन प्रस्तुत किया । भजन गायक शिवम शर्मा ने तरस गई आखे बाबा अब तो दर्शन करवा दो, खाटू आने का संदेशा अब तो मेरे घर भिजवा दो भजन प्रस्तुत कर तालियां लूटी । गायक राजकुमार ने दरबार सांवरिया ऐसे सजो प्यारो दयालु आपको भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद अन्य कलाकारों ने देर रात तक खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालु झूमते थिरकते रहे। आयोजक विष्णु गोयल के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर समाज सेविका सुलोचना गुप्ता, रूचि गोयल, रामनरायन मित्तल, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, दरवेश फौजी, रिकू अग्रवाल, अनुज राघव, शीलेन्द सोलंकी, बबलू गोयल, राजू गोयल, आकाश गुप्ता सर्राफ, प्रवीण गोस्वामी, राहुल जौहरी, विनीत मित्तल, दीपक सोलंकी, अरूण चौहान, रमेश गोयल, लकी गोयल, प्रिन्स गोयल, विराट गोयल, शनिदेव गुप्ता, आयुष गुप्ता, पारस, आदि भक्तगण मौजूद रहे।