देवकली ब्लाक बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा, वीडियो पर लगाए गंभीर आरोप, पैसा दो और काम लो

स्थानीय समाचार

गाजीपुर
संवाददाता : पुनीत कुमार त्रिपाठी
एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का दावा करते हैं। लेकिन गाजीपुर जनपद में एक ऐसा ब्लॉक है। जहां जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। आपको बता दें की ग्राम प्रधानों से काम व फाइल आगे बढ़ाने के लिए पैसा मांगा जाता है। वीडियो देवकली का कहना है। कि आप मुझे पैसा दो मैं आपको काम देता हूं, साथ ही साथ देवकली में तैनात जितने सचिव हैं। उनकी भी वीडियो से मिली भगत है। सचिव का हर काम पर 10% बनता है। लेकिन बात यहीं नहीं खत्म होती आगे चलकर जेई 5% और कंप्यूटर बाबू भी फाइल आगे लगाने के लिए पैसा मांगते हैं। जब मीडिया की टीम प्रधानों से बात की तो प्रधान दुखी मन से बोला कि आखिर हमारा शोषण कब तक किया जाएगा। एक काम पर तो ब्लॉक के द्वारा कम से कम 20% से 25%चला जाता है अगर पैसा ना दो तो फाइल रोक दी जाती है। आखिर कब तक चलता रहेगा वसूली कार्य ।