उत्तराखण्ड: खटीमा
संवाददाता ईश्वर सिंह
देवभूमि किसान उत्पादन संगठन ने किया देवभूमि भोग आटा लॉन्च ।
राष्ट्रीय कृषि योग ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से खटीमा के 300 किसानों का संगठन देवभूमि किसान उत्पादन संगठन ने देवभूमि भोग गेहूं गेहूं का कुल चक्की आटा बाजार में उतारा ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भुवन जोशी ने कहा कि किसान संगठित होकर अपना उत्पाद की प्रोसेसिंग कर मार्केटिंग करें तो किसान अपनी आई बढ़ा सकता है ।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजीव प्रियदर्शी जिले कहां की नाबार्ड किसनो की आय बढ़ाने के लिए बहुत से कार्यक्रम चल रहा है
उसी के तहत खटीमा में किसान उत्पादक संगठन बनाया गया जो आज गेहूं की प्रोसेसिंग कर देवभूमि भोग आटा लॉन्च कर रही है । प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने बताया कि यह 300 किसानों का संगठन है किसानों के इस संगठन ने आज देवभूमि भोग कूल चक्की आटा बाजार में उतारा है यह आटा गुणवत्ता से भरपूर पौष्टिक आता है इससे हो सर पर भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष विमल बिष्ट, ग्राम प्रधान मनोज चंद, किसान उत्पादक संगठन के सचिन सोनाली राना, बोर्ड सदस्य पूरन सिंह, हरीश राना, आनंद सिंह बिष्ट, राजकुमार सिंह राना, निशा ठुकराटी आदि उपस्थित थे ।