छह जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बाराबंकी आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सुबेहा थाना क्षेत्र के सिधियांवा ग्राम पंचायत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। जिसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार व एसपी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड व पार्किंग स्थल का मुआयना किया।
इस दौरान जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सिधियांवा गांव में डटा हुआ है। कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर की दूरी पर हैलीपेड बनाने का कार्य चल रहा है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों का आवागमन जोरों पर है मौसम की स्थिति को देखते हुए सड़कों की पटरियों की भराई का कार्य भी हो रहा है। गांव में पुलिस प्रशासन के साथ सभी अधिकारियों व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगें हुए हैं।