राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
श्री राम वनकुटी आश्रम हडित्रयाकोल में चल रहे 42वें निःशुल्क नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन शिविर में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहुँचकर आपरेशन करा चुके मरीजों से भेंट की व वार्ड में जाकर फल दिया।
उपमुख्यमंत्री ने स्वामी राम दास जी महाराज निःशुल्क ओपीडी सेन्टर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर फूल अर्पित किये व परिसर में नीम का वृक्ष रोपित कर आश्रम में विराजित रोगहरण श्री हनुमान जी से मरीजों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर बृजेश पाठक जी ने कहा कि राजधानी से मात्र 30किमी0 पर स्वास्थ्य का इतना बड़ा आयोजन चल रहा है। शिक्षक और चिकित्सक को ईश्वर का स्वरूप कहा गया है। वर्तमान समय में यह दोनों रूप देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन श्रीराम वन कुटीर आश्रम में धरती के भगवान (डाॅक्टर) के दर्शन करने का मुझकों अवसर मिला है। यह सब यहां पर स्थापित रोगहरण हनुमान जी की महिमा है। यहां पर देश-विदेश से सेवाभावी डाॅक्टर आकर मरीजों को स्वास्थ लाभ पहुंचा रहे हैं। यहां हो रहे आयोजन को लोगों को देखना चाहिए और गरीबों की सेवा करनी चाहिए। इस भव्य आयोजन के लिए श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति को मेरी सरकार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज तक 2738 मरीजों के सफल आपरेशन कर विदा किया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अवधेश कुमार यादव, डाॅ विनोद दोहरे, डाॅ राजीव दीक्षित, टीएन वर्मा, संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेन्द्र सिंह , राज कुमार शर्मा, शिव कुमार निगम, शंकर लाल सोमानी, नवीन राठौर, संजय यादव, अंकित, अवधेश, अच्युत, अनन्या उपस्थित थे।