पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया दीप उत्सव

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अंसार खान

             मऊ

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीप उत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीप उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दीप उत्सव का मुख्य उद्देश्य अंधेरे से प्रकाश की तरफ ले जाना और त्योहार के माध्यम से एक दूसरे को जोड़ने का उत्सव है। स्पोर्ट स्टेडियम के परिसर में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट ,वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, जिमनास्टिक एवं रनिंग करने वाले खिलाड़ियों द्वारा लाखों की संख्या में दीपक जलाया गया ।हॉकी के खिलाड़ियों द्वारा रंगोली बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेंद्र सिंह हॉकी संघ के प्रदेश सचिव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित स्पोर्ट स्टेडियम के भारी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।