बलिया: कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे जाम के दौरान आक्रोशित लोग चिकित्सक को गिरफ्तार कर अस्पताल पर कार्यवाही के साथ साथ मुआवजे की मांग किया.इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
प्रभारी सीओ मोहम्मद फहीम एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया.
कोतवाली क्षेत्र के नाराक्ष निवासी रंभा देवी 24 वर्ष पत्नी संजय कुमार को डीलवरी के लिए नगर के हॉस्पिटल में शुक्रवार को भर्ती कराया जहां पर रंभा देवी का नार्मल डिलीवरी हुई. उसके बाद परिजन घर लेकर चले गए. पुनः रविवार को तबियत खराब होने पर परिजन पुनः अस्पताल में लाए जहा पर चिकित्सक के न रहने पर कर्मचारियों ने नगर के दूसरे अस्पताल में भेज दिए. जहा मरीज के बेहोश होने पर अस्पताल के चिकित्सकों ने रंभा देवी को आनन फानन में रेफर कर दिया. मऊ जाने पर रंभा देवी ने दम तोड दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही से रंभा देवी की मृत्यु हुई है।
परिजन चिकित्सक की गिरफ्तारी अस्पताल पर कार्यवाही एवम् मुआवजा की मांग के लिए सड़क जाम कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल हिमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की पति की तहरीर पर अस्पताल एवम चिकित्सक पर मुकदमा लिख दिया गया है.