ब्रेकिंग न्यूज आजमगढ़ : जमीन विवाद में एक ही परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला

Agriculture Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति
संवाददाता राम आशीष सिंह,राठौड़ मनबढ़ों ने बच्चे को भी नहीं छोड़ा, चार लोग लहूलुहान, वीडियो वायरल

आजमगढ़। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कटया गांव में 31 मई की रात करीब 9 बजे जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों द्वारा एक ही परिवार पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहम्मद कैफ, उनके परिवार और चाचा साहबान पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमलावरों ने कैफ के घर में घुसकर उनकी आटो रिक्शा और बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित मोहम्मद कैफ, जो आटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने बताया कि छह बिस्वा जमीन के बैनामे को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। तहसील में इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी उन्हें और उनके बेटे को लगातार परेशान कर रहे हैं, ताकि बेटे का विदेश जाना रुक जाए। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद का मामला है। वायरल वीडियो में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से मारपीट की पुष्टि हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूर्व के मामलों की भी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।