नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलवारी के निकट खेत में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से झूलता पाया गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि मंगलवार की रात ग्राम रमवापुर तेलवारी निवासी धनीराम पुत्र पुत्तीलाल उम्र करीब बीस वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गाँव के पास खेत में गड़े अटान में मोफलर के सहारे फांसी के फंदे से झूलता देखा गया।यह दृश्य देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे खबर पूरे गांव में फ़ैल गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आवश्यक लिखा पढ़ी कर तथा यूनिट की टीम को अवगत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।