अज्ञात युवक का मिला शव: नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जैदपुर थाना क्षेत्र के भानमऊ मार्ग पर स्थित भारत गैस गोदाम के सामने एक खाली पड़ी मार्केट के बेसमैंट में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे लगता है कि शव कई दिन पुराना है। सूचना मिलने पर ज़ैदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के लिए कई लोगों से संपर्क किया है।

अधेड़ नशा का करता था सेवन

बृहस्पतिवार को पुलिस को भारत गैस एजेंसी गोदाम के सामने स्थित मार्केट के बेसमैंट में शव मिलने की सूचना मिली। शव की दुर्गंध और स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के किसानों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि मृतक एक नशेड़ी था और शराब व गांजे का सेवन करता था। वह अक्सर पैसे मांगकर खाता-पीता रहता था और पिछले कई महीनों से इस मार्केट में ही रहता था।मृतक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने मार्केट के मालिक को भी मौके पर बुलाया। मार्केट मालिक ने बताया कि मृतक यहां पहले बाहर रहता था, लेकिन हाल ही में बारिश के कारण अंदर रहने लगा था। उसे पागल समझकर मार्केट मालिक ने उसे रहने दिया था।

पुलिस कार्रवाई में जुटी

ज़ैदपुर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने कोठी थाने के क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया है। शव के पास से शराब की खाली बोतले और गांजा भी बरामद हुआ है।पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए मौत की वजह की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है और जांच जारी है।

जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा तहसील प्रशाशन