बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवको के शव लटकते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्ज़े में लेने के बाद पंचनामें की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर मजरे बघौरा निवासी पन्नालाल रावत (35) पुत्र कमलेश का शव आज सुबह गांव से करीब 70 मीटर दूर एक नीम के पेड़ से साडी के फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व राजस्थान से वापस आये पन्नालाल एवं उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद मृतक की पत्नी कल अपने माता पिता को बुलाकर अपने मायके घूरेपुर मजरे गौरपुर चली गयी थी। इसके बाद से ही मृतक मानसिक तनाव मे था। मृतक के 3 बच्चे भी है।वही दूसरी घटना भी सफदरगंज थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर मजरे उधौली निवासी रामकिशोर के 18 वर्षीय पुत्र सुभाष ने बीती रात्रि गांव से बाहर बोरिंग पर लगे एक बकैना के पेड़ मे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को उतरवाने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।