भ्रष्टाचारियों के आगे नतमस्तक हुए डीसी मनरेगा और मांधाता बीडीओ*

Uncategorized

*

*भ्रष्टाचारियों के आगे नतमस्तक हुए डीसी मनरेगा और मांधाता बीडीओ*

*जो लोग गांव में रहते भी नही उन्हें भी बनाया गया मनरेगा मजदूर, उनके खाते में आ रही मनरेगा की रकम*

*मांधाता ब्लाक के अंतर्गत कई गांवों में हो रहा है जमकर मनरेगा योजना के पैसे का बंदरबांट*

*श्रमिको ने नही किया काम खाते में आती है 100 दिन की मजदूरी की रकम।*

*मांधाता विकास खंड जिले का ऐसा विकास खंड बन चुका है सबसे अधिक भ्रष्टाचार करने वाला विकास खंड जिस पर जिम्मेदार भी बने है अनजान।*

*लाखो रुपया समतलीकरण, मेडबंदी और सफाई के नाम पर कागज में हुई पूर्ति निकाला गया लाखो रुपया।*

*बताते चले की लोगो के अनुसार मनेहू प्रधान और सचिव के मिलीभगत से लाखो रुपया निकाला गया है श्रमिको के खातों में मंगाया गया और बंदरबांट किया गया।*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिको के खाते में मनरेगा योजना की आती है रकम उसके बाद होता है बंदरबांट*

*प्रधान पुत्र सहित करीबी बने मनरेगा मजदूर जो कभी काम करने भी नही जाते, लोगो ने दी यह भी जानकारी।*

 

*मांधाता विकास खंड के अंतर्गत मनेहु ग्राम सभा का है मामला।*

*सवाल यह उठता है की जिम्मेदार ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के बजाए बनाए है आशीर्वाद और बने है अनजान ?*

*National Khabar 9*

*9415860759*