बाराबंकी: फतेहपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने पुलिस के सामने दलित परिवार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब पुलिस विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची थी। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस मूकदर्शक बनी हुई नजर आ रही है।
लाठी-डंडों से दलित परिवार पर हमला
महानपुर गांव में कुछ समय से एक ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को जब विवाद और बढ़ा, पीड़ित दलित परिवार ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। लेकिन अचानक दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी-डंडों से दलित परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह सब चुपचाप देखा और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
घायलों को ट्रामा सेंटर किया रेफर
इस मारपीट में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बाराबंकी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
फतेहपुर कोतवाली पुलिस से दलित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली और दबंगों की मनमानी पर तीखी आलोचना हो रही है। प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में भी दबंगों का हौसला इतना बढ़ गया, कि उन्होंने कानून का मजाक उड़ाया।