दबंगो ने घर में घुसकर पीट-पीट कर किया लहूलुहान- मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

कस्बे के एक घर मे अर्ध रात्रि को करीब आधा दर्जन हमलावरों ने घुसकर माँ बेटी और बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहाँ पर गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पाँच लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घायल महिला सुमन के पुत्र ओमकार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार की देर रात क़स्बा थाना निवासी व थाना रामनगर निवासी विनोद देवानंद शिवानंद अपने परिवार वालो के साथ प्रार्थी के घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने लगे मना करने पर मुझे मारने पीटने लगे उसी बीच बचाव करने आई मां सुनीता और भाई निरंकार व बहन अनुष्का बचाने के लिए दौड़ी तो उक्त लोगो ने उन पर भी लाठी डंडा ईट गम्मा धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए और प्रार्थी की मां वैष्णो धोकर जमीन पर गिर गई।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिन्हें आता देख सभी लोग भाग निकले।

 

इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया दोषियों के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत किया गया है उचित कार्रवाई की जा रही है