बलिया-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक व मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ आयोजित…!

स्थानीय समाचार

बलिया: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहा जिले के स्थित सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल रसड़ा में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने मटका फोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तो वही छात्र-छात्राओं के माताओ व अभिवावको द्वारा मटका डेकोरेशन कंपटीशन किया गया ।
प्रतिभाग करने वाली छात्र-छात्राओं की माताओं मे प्रथम स्थान मृत्युंजय गुप्ता(यू० के० जी०)की माता लक्ष्मी गुप्ता द्वितीय स्थान प्रतीक सिंह (नर्सरी)की माता जी श्रीमती बिंदु सिंह, तीसरा स्थान श्रेयश सोनी की माताजी श्रीमती विनीता सोनी एवं चतुर्थ स्थान कक्षा 8 वी की छात्रा श्रेयांशी की माताजी श्रीमती प्रियंका सिंह को उपहार प्राप्त हुआ।
इसकी तैयारी को लेकर विद्यालय परिवार ने बड़ा ही बेहतर इंतजाम किया था।
सुरक्षा के मानकों सहित हर कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को संस्कृति व संस्कार की शिक्षा मिले। इसको ध्यान में रखकर पूरी कार्ययोजना तैयार की गई थी। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य श्रीमती चन्द्रानी बनर्जी व छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण संघ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। वही शिक्षकों का आयोजन को सफल बनाने में  महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संवाददाता-आशीष सिंह बिसेन (बलिया)