राहुल गुप्ता (संवाददाता मसौली बाराबंकी)
बीती रात्रि मसौली रजबहा नहर कटने से एक दर्जन से अधिक किसानो को पिपरमिंट की खेती लबालब हो गयी जिससे किसानो का भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी होने पर पहुंचे किसानो ने कड़ी मेहनत कर कटी हुई नहर को बांधा।
बताते चले कि शारदा सहायक नवाबगंज से निकली 17 किमी लम्बी मसौली रजबहा नहर बीती रात्रि राजस्व ग्राम मदारपुर एव बांसा के बींच कट गयी जिससे तमाम किसानो की पिपरमिंट की खेती पानी मे डूब गयी।
भूलीगंज निवासी भगौती प्रसाद की करीब 10 बीघा, राकेश्, पंकज, रामसिंह रामफल, की करीब तीन तीन बीघे, रक्की, टिंकू, राजेश् टंकी वाले रोहित, उमेशचंद्र अयोध्या प्रसाद की करीब दस दस बीघे पिपरमिंट की खेती पानी की अधिकता के कारण डूब गयी।
नहर के बढ़ते पानी एव बर्बाद हो रही फसलों को बचाने केलिए जूते किसानो ने कड़ी मेहनत कर नहर को बाँध कर राहत की सांस ली।