आजमगढ़: व्यापारी को गोली मारने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ गिरफ्तार

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन

संवादाताआशीष सिंह राठौड़आजमगढ़, मे व्यापारी की हत्या करने वाले अभियुक्त के पैर में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, पुलिस ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, 24 घंटे में पुलिस के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप

आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र स्थित लाल मऊ गांव के पास शुक्रवार की शाम लगभग 6:00 बजे के करीब गाजीपुर जनपद के बरेहता निवासी पिंटू जायसवाल जो गला का व्यापार करता था, उसकी गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी, इसके बाद परिजनों ने जमीन का विवाद बताते हुए योगेश यादव व उसके भाई रामकिशन यादव पुत्रगण राम जी यादव निवासी रामपुर जमीन पालन थाना मेंहनाजपुर, के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था, इसके बाद पुलिस व राजस्व की टीम ने हत्या के दूसरे दिन यानी शनिवार को हत्या करने वाले अभियुक्त जो सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया था उसको बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया, वहीं नामजद अभियुक्त रामकिशुन यादव की रात में सिधौना मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ हो गई, और मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं घुटने के पास गोली लगी है, पुलिस ने अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल प्रयुक्त पिस्टल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है, बता दें की आजमगढ़ पुलिस द्वारा 24 घंटा के अंदर जहां अपराधी के अवैध मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया, वहीं एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की इस कार्रवाई से जनपद की अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।