बरेली : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया दुष्कर्म

स्थानीय समाचार

बरेली: सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती ने बताया कि वह दलित वर्ग से है। तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी हरिओम से हुई। हरिओम कोतवाली थाना में तैनात है। हरिओम युवती को घुमाने के लिए मुरादाबाद और नैनीताल ले गया। हरिओम ने शादी और प्यार का हवाला देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और फोटो व वीडियो भी बना लिया। हरिओम ने किराए के कमरे पर उसे तीन माह तक रखा और दुष्कर्म करता रहा। जब शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा।

पीएम मोदी 8 अप्रैल को करेंगे चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, देखिए मनमोहक फोटोज

युवती ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि 2 मार्च को सिपाही उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ले गया और संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब इनकार किया तो वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

3 अप्रैल से ड्यूटी पर नहीं आया सिपाही
पुलिस सूत्रों की माने तो हरिओम नौ दिन की छुट्टी पर अपने घर गया था। उसे 3 अप्रैल को ड्यूटी पर आना था, लेकिन जब आरोपी को पता चला कि युवती उसकी शिकायत अधिकारियों से कह देगी तो वह ड्यूटी पर ही नहीं आया। वह गैर हाजिर चल रहा है।

पीएम मोदी 8 अप्रैल को करेंगे चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, देखिए मनमोहक फोटोज