कांग्रेस का वादा , हमको दो चांस हम देंगे ज्यादा ।

POLITICS

*चन्द्रदेव शाह बांधवगढ़ उमरिया मध्यप्रदेश*

*संपर्क सूत्र 9977474437*
•बहनो को बरगला रहे शिवराज
•कांग्रेस ने किया नारी सम्मान योजना का शुभारंभ, महिलाओं ने भरे आवेदन ।
मध्यप्रदेश मे जैसे जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा है । भाजपा और कांग्रेस लोक लुभावने वादे और सभाएँ करने मे जुट गई हैं । जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना के तहत प्रदेश की 23 वर्ष से 59 वर्ष के बीच की महिलाओ को लाडली बहना योजना के तहत हर महीने हजार रूपए खाते मे डालने के लिए फार्म भरवाए हैं । और जून माह के दस तारीख को एक साथ सभी जिलो मे पैसे भेजने जा रही है वही अब कांगेस पार्टी भी बाज आने से नही कतरा रही है । वो अठारह वर्ष से ही महिलाओ को एक हजार बदले 1500 रूपए । और पाँच सौ मे गैस सिलेण्डर देने का वादा कर रही है । इसके लिए बकायदा सभा करके फार्म भी भरवा रही है । कांग्रेस ने आरोप लगाया की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को न तो बहनो की चिंता हुई और ना ही किसान, युवा, व्यापारी और आम जनता की याद आई। अब कुर्सी हिलते देख उन्होने फिर से घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। उक्ताशय के विचार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने गत दिवस होटल बांधगवढ़ मे आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल मे सीएम ने ऐसे ही करीब दस हजार वादे किये हैं, जिन्हे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। लाडली बहना योजना के जरिये वे बहनो को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इस योजना मे 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को शामिल किया गया है। ऊपर से बहुत सारे नियम थोप दिये गये हैं। जिससे कई बहने योजना से बाहर हो जायेंगी। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना हर आयु वर्ग की महिलाओं के लिये है, जिसका पंजीयन आज से शुरू किया गया है। कार्यकर्ता जिले भर मे घर-घर जाकर बहनो के फार्म भरवायेंगे।
•हर साल 25 हजार की बचत
कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने बताया कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमांह आर्थिक सहायता के अलावा 500 रूपये मे रसोई गैस का सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह भारी मंहगाई से जूझ रही बहनो को प्रतिवर्ष 25 हजार रूपये की बचत होगी।
महिलाओं ने कराया पंजीयन
इससे पूर्व नगर के गांधी चौक मे इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्रदेश महामंत्री इंजी. विजय कोल, श्रीमती सावित्री सिंह, रोशनी सिंह, शकुंतला धुर्वे, रामायणवती कोल आदि ने संबोधित किया, मंच का संचालन शिशुपाल यादव ने किया। इस अवसर पर कई महिलाओं ने नारी सम्मान योजना के आवेदन भर कर अपना पंजीयन कराया।
•महाराणा प्रताप, दादा भाई को नमन
जिला कांग्रेस कमेटी ने गत दिवस वीर शिरोमणि महाराण प्रताप तथा पूर्व विधायक स्व. नरेन्द्र प्रताप सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम मे त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ध्रुव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, लालबहदुर सिंह, संजय अग्रवाल, सुभाषनारायण सिंह, रामनरेश सिंह, मिथलेश राय, ठाकुरदास सचदेव, पं. हीरेश मिश्रा, रघुनाथ सोनी, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, , युंका जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), सेंवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, उदय प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मो. मोबीन, वासुदेव उटिया, निरंजन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, संतोष सिंह ददरौड़ी, ताजेन्द्र सिंह, तिलकराज सिंह, ध्यान सिंह, फूल सिंह, निवेदन सिंह, बाला सिंह तेकाम, हेमंत बैगा, सतवंत सिंह, अवधेश राय, संजय पांडे सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।