बाराबंकी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर प्रस्तावित विधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहे बाराबंकी के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिले में ही रोक लिया। मंगलवार रात से अलर्ट मोड में रहे बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने बुधवार सुबह जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद किया गया, जबकि कुछ पुलिस की निगरानी से बचकर लखनऊ के लिए रवाना होने में सफल रहे।
अहमदपुर टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात
लखनऊ-अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा पर जैदपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने विधानसभा घेराव के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। चौकी प्रभारी सौम्य जयसवाल के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं, त्रिवेदीगंज ब्लॉक से लखनऊ रवाना हो रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोनीकटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नेताओं में ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, रामकिंकर रावत, हरीराम वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, रत्नेश मौर्य और अनिल शामिल हैं।
सांसद के आवास पर पुलिस तैनात
बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया के आवास पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना न हो सके। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा घेराव को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था भंग होने से बचना चाहता है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानसभा घेराव को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने दमनकारी कदम उठाए हैं।