यूपी के आजमगढ़ में पत्नी से झगड़ने के बाद फांसी लगाकर दी जान

Breaking EXCLUSIVE HEALTH INTERNATIONAL

संवाददाता  आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहनपट्टी निवासी शिवकुमार उर्फ शिबू गौड़ पुत्र स्व0 रूपा गौड़ 35 वर्ष गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे अपने कमरे में कुंडी के सहारे साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजे को खोलकर छत की कुंडी से शिबू को नीचे उतारा ततपश्चात एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिबू की शादी 2009 में जैतपुर अंबेडकर नगर में हुई थी । मृतक की पत्नी बदामा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक के पास दो लड़के व एक लड़की है बड़ा लड़का समर 8 वर्ष, किशन व जान्हवी है । मृतक दो भाइयों में छोटा था बड़ा भाई राजेश गौड़ जो मृतक शीबू से अपनी माँ के साथ अलग रहता था। स्थानीय लोगों के अनुसार शीबू को पत्नी के चरित्र पर हमेशा संदेह रहता था, इसी बात को लेकर पत्नी से हमेशा बाद विवाद होता रहता था, अभी एक महीने पहले ही मृतक कमाकर घर लौटा था, और आज गुरुवार को पत्नी से झगड़ा होने के बाद दारू का सेवन किया, और अपने कमरे में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।