नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में अध्यापकों का देर से आना और जल्दी चले जाने का सगल निरंतर बना हुआ है। संवाददाता द्वारा शनिवार सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर विद्यालय का कवरेज किया तो पता चला कि वहां कोई भी अध्यापक मौजूद नही है। जब बच्चों से पूंछा गया तो बच्चों ने जवाब दिया कि अभी आते ही होंगे।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यहां मौजूद प्रधानाचार्य वंदना,अध्यापकों में मीरा देवी,उमाकांत दीक्षित और अमित कुमार ये सभी के सभी प्रतिदिन लेट से आते है। स्कूल की चाभी बच्चों को देकर जाते है जो कि समय से स्कूल खुल सके। लेकिन स्वयं कभी भी समय से नही आते है। जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है।
इस संबंध में जब रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों से जवाब मांगा गया है और जवाब में अध्यापकों के द्वारा गाड़ी खराब हो जाने की बात कही गयी है। इसके बावजूब भी सभी अध्यापकों को समय से आने की कड़ी हिदायत भी दी गयी है।