कोयला लदा ट्रक पलटा, चालक हुआ घायल

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)

थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सी पर चौकाघाट मोड़ के समीप एक कोयला लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया जिसके कारण ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे हल्का सिपाही ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी रामनगर लाये जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार जारी है। और हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक का नाम धनराज पुत्र राम जी निवासी ग्राम केकड़ी जनपद अजमेर का बताया जा रहा है। ट्रक चालक कोयला लेकर अयोध्या जा रहा था शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे उसे नींद का झपकी आ गयी और ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण ट्रक RJ 52 GA 9448 खाई में गिर गया।